Big Breaking –
प्रयागराज –
लखनऊ/ब्युरो
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर।
पुलिस एनकाउंटर में असद और गुलाम ढेर।
यूपी STF ने असद और गुलाम को झांसी में मार गिराया।
उमेश हत्याकांड में पांच-पांच लाख के इनामी है दोनों शूटर
अतीक अहमद का बेटा असद हुआ ढेर
वहीं प्रयागराज में असद के एनकाउंटर पर जश्न का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार लोग सड़कों पर मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के लगाए जा रहे हैं नारे।
और साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था सदन में *कहा था माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगें.. मिला दिया* ईसी की चर्चा चारो तरफ़ हो रही है
असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था; झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। विदेशी निर्मित
अत्याधुनिक हथियार बरामद…
साथ ही उमेशपाल हत्याकांड में CJM कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत