महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
आगामी दिनों से चल रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चर्चाओं के बाद पच्चीस अक्तूबर को निर्धारित हुआ उत्तर प्रदेश के मुखिया का महराजगंज दौरा निर्धारित हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में घंटों रहेंगे। जिसमे ज़्यादा समय वह गोरक्षनगरी चौक बाजार में कार्यक्रम में रहेंगे यहाँ वह लोकार्पण, अनावरण व भ्रमण के बाद पीपीपी मोड पर शासन के आदेश के बाद निर्मित केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने पकड़ी नौनिया रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आने का प्रोटोकॉल मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री के स्वागत व उनके कार्यक्रम की सभी तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने पूरी प्रशासनिक अमले को लगा दिया है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर अलग अलग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निजी सचिव द्वारा जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे चौक नगर पंचायत के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में बने हैलीपेड पर उतरेंगे।स्वागत के बाद महंत दिग्विजय नाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम चौक व चौक बाजार का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद योगीराज गंभीर नाथ की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय परिषद में भी भ्रमण कर कार्यालय का उद्घाटन व नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे व विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण भी करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर का दर्शन व पूजा करेंगे। फिर सोनाड़ी देवी मंदिर का दर्शन और पूजा भी करेंगे दर्शन करने के बाद एयर इंडिया के सी एस आर फंड से प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक तरीके से हाइटेक कराए गए प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद अपने चौक में बनी छावनी में आराम करेंगे। इसके बाद वह केएमसी मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो जाएंगे और केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे उसके बाद ग़ोरख़पुर को प्रस्थान करेंगे
More Stories
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास के पहचान जो कुर्सी की मोह माया से भूल नही पा रहें हैं