मुम्बई हेड /शंकर महाजन
नासिक
रेव पार्टी पर पुलिस की रेड …
मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं
फ़िल्म कलाकारों ने रेव पार्टी में मादक सेवन करने का रिवाज़ बन गया।नशे के चक्कर मे कई भोली भाली लड़कियां नशे के चक्कर मे फंस कर अपने कैरियर को दांव लगा रही हैं।मामला नासिक के इगतपुरी में रेव पार्टी पर पुलिस ने रेड डाला जहाँ ड्रग्स ले रहे 22 लोगों को पकड़ा जिसमे मराठी फ़िल्म की एक्ट्रेस हीना पंचाल का नाम भी शामिल है नासिक ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल के साथ शनिवार की रात 2 बजे इगतपुरी में रेव पार्टी पर छापेमारी की जहाँ पुलिस ने हीना के अलावा एक विदेशी महिला ,मराठी और साउथ के फिल्मों में काम करने वाली 5 एक्ट्रेस 2 महिला कोरियोग्राफर सहित 22 लोगो को गिरफ्तार किया जहां से कैमरा ट्राइपॉड,कोकीन, हुक्का सहित ड्रग्स और नगदी बरामद हुआ।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत