दिल्ली/आकांक्षा सिंह
20 जुलाई
सत्र के दौरान कोरोना पर बहस चालू रहा जिससे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया है कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है, जिससे पता चले कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों ने मौत के आंकड़े को छुपाया है या ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने मृत्यु दर के आंकड़े संशोधित जरूर किए हैं। भारती पवार ने कोरोना से मौतों के आंकड़े छुपाने के विपक्ष के आरापों ये जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से भी कोई मौत नहीं हुई है।
भारती प्रवीण ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हुई मौतों को उनकी ओर से केंद्र को बताया गया, केंद्र की ओर से जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार मौतों की रिपोर्ट दी गई। किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में विशेष रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं रिपोर्ट हुई है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार