महराजगंज/रहमतुल्लाह
महराजगंज में कोविड प्रभावित बच्चों के अभिभावकों को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उन बच्चों की क्षति को तो किसी भी माध्यम द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है। किंतु इस योजना के माध्यम से शासन-प्रशासन का प्रयास है कि इन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव , अन्य संबंधित अधिकारी तथा पीड़ित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया