महराजगंज.
प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पनियरा थाने पर सम्पन्न हुआ थाना दिवस पनियरा- थाना प्रांगण मे प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 17 मामलों में तीन मामले पलिस विभाग से सम्बन्धित व दो राजस्व विभाग से सम्बन्धित मामले आए जिनका मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष बचे सम्बन्धित 12 मामलों का टिम बना कर आवश्यक जांच करकर निस्तारण कराने की बात प्रभारी निरीक्षक ने कही कोबिड महामारी की वजह से पिछले कई महिनों के बाद शासन द्वारा संचालित समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में लोगं अपनी अपनी समस्या लेकर आए थे और प्रभारी निरीक्षक पनियरा ने बहुत ही ध्यान से हर एक की समस्या सूना और समस्या निस्तारण का प्रयास किया इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता , गणेश प्रजापति, मुन्नी लाल निषाद , पंकज निषाद, हरिकेश यादव, रानू सिंह , अनिल जायसवाल , मनोज पहलवान, सतीश चौहान के अलावा कानूनगो राम बचन,स्थापित अलि, जयराम वर्मा लेखपाल जय प्रकाश, दिपक पाण्डे , एस आई विजय शंकर यादव, आदि लोग थे मौजूद
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया