महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
आख़िर कौन है तस्करों का सरगना जिसे खौफ़ नही पुलिस प्रशासन की?
लगातार हो रही SDM की छापेमारी से क्यू बन्द नही हो पा रही नेपाल से तस्करी?
कौन है विभीषण तस्करों का जिसका मनोबल इतनी छापेमारी के बाद भी है बरकरार …..पढ़े और देखें एपीआई live today news app पर….
जाने पूरा मामला आज रात 1 बजे का महराजगंज जिले के निचलौल तहसील के तेजतर्रार उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार का सराहनीय कार्य रात को 1 बजे मुखबिर की सूचना पर SSB के साथ निचलौल थाने के रेगहिया चौकी अंतर्गत नेपाल बार्डर की तरफ़ से आ रही कनाडियन मटर से भरा पिक अप को पकड़ा गया जिसका ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया जिससे चलती गाड़ी निचलौल SDM के प्राइवेट गाड़ी को टक्कर मारते हुए एक खंभे से जा टकराने के बाद पिकप रुकी जहाँ मौके पर पहुचने पर गाड़ी में कनाडियन मटर भरा मिला जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया और साथ ही SDM के प्राइवेट गाड़ी पर आया खरोंच जिससे ड्राइवर के तहरीर पर पिकप मालिक के ऊपर कल थाने में SDM के ड्राइवर द्वारा तहरीर दी जाएगी।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार