API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

5 अगस्त को मनाया गया अंनोत्सव कार्यक्रम

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

आज 5 अगस्त 2021, जनपद के सभी सस्ते राशन की दुकानों पर “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के अन्तर्गत “अन्नोत्सव कार्यकम” को महोत्सव के रूप में जनपद नोडल अधिकारी श्री रविकुमार एन जी गोरखपुर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद महराजगंज के अम्बेडकर नगर व शास्त्री नगर की संयुक्त उचित दर की दामोदर सिंह की दुकान से वितरण कर मनाया गया। जनपद में 1050 दुकानो के सापेक्ष 1026 दुकाने संचालित हैं। इन दुकानों से 50-50 लाभार्थियों को 5 -5 किग्रा बैग्स में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया। खाद्यान्न वितरण में 66067 कार्ड धारको में 13867.75 कुन्तल खाद्यान्न में गेहूँ व चावल को निःशुल्क वितरण कराया गया। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद की प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए नोडल अधिकारियों को सभी राशन की दुकानों पर नियुक्त किया गया था, जिनके द्वारा सुबह ही कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक राशन की दुकान पर स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, मा. विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा वितरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और देवी सरस्वती की तस्वीर पर माल्यर्पण से किया गया। दोपहर 1:00 बजे से सभी लोगों ने टी.वी. पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इसके बाद 30 चयनित लोगों को मा. विधायक सदर , मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा राशन बैग में अन्न वितरण किया गया। शेष लाभार्थियों को भी अन्न वितरण का निर्देश दिया गया ।
कार्यक्रम में एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, डीएसओ ए.पी. सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग और योजना से सम्बन्धित लाभार्थी उपस्थित रहे।