लख़नऊ/हेड
एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल के बाद भी सुचारू रूप से नही चला जिसके अभाव में कहीं मरीज मौत के मुँह में समा जा रहे हैं तो कहीं लोग एम्बुलेंस को फोन लगा रहे हैं पर एम्बुलेंस न मिलने पर लोगों को कहीं ठेले पर तो कहीं लाश को बाइक पर लाने का मामला नजऱ आया api live today news के कैमरे में जिसे देख आप भी एक बार सोचेंगे क्या यही हमारा डिजिटल इंडिया है जो इतना विकास कर लिया है ।
मामला खीरी के खमरिया chc का है जहाँ चन्द्रिका (70) को उनके बेटे अस्पताल ले गए और डॉक्टर ने जब रेफर किया तो वो एम्बुलेंस को फोन किया पर दो घंटे में एम्बुलेंस नही आई फिर भी राह देखते रहे और राह देखते देखते बीमारी ने चन्द्रिका को मौत के नींद सुला दी जिससे उसके बच्चे एम्बुलेंस के इंतजार के बाद अपने पिता की लाश को मोटरसाइकिल पर ले कर घर की तरफ़ चल दिया जो सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के पोल खोलते नजऱ आये।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार