महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज में आजादी का अमृत महोत्सव और चौरीचौरा का शताब्दी समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया महराजगंज सदर में मुख्य कार्यक्रम ग्राम विशुनपुर गबडुआ में आयोजित किया गया। विशुनपुर गबडुआ शहीद स्मारक पर प्रातः एनसीसी और स्काउट-गाइड के कैडेट्स द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ मुख्य कार्यक्रम का आरंभ विधायक पनियरा और प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया तथा देश भक्ति कार्यक्रम किया गया
इसके बाद करीब 10:30 बजे से काकोरी स्मारक स्थल, लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक राजकरन पाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार