API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

कुशीनगर में एक दिन में बीस कोरोना मरीज़ लापरवाही में नप गए कई कर्मचारी

कुशीनगर/मोहम्मद अकील

कोरोना जांच सैंपल 20 दिन रोकने पर आठ कर्मचारी सस्पेंड

चार स्थायी स्वास्थ्य-कर्मी निलंबित व चार संविदा स्वास्थ्य-कर्मी हुये बर्खास्त।

कुशीनगर

एक ही दिन में बीस कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रामकोला और हाटा सीएचसी के आठ कर्मचारियों पर गाज गिरी है। सत्यापन में 17 लोगों के नाम, पते फर्जी मिलने पर सीएमओ ने चार स्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि चार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सीएमओ की तहरीर पर पडरौना कोतवाली में इन आठों कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

एक दिन में जिले में 20 कोरोना संक्रमित मिलने पर जिले से लेकर लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लखनऊ से कुशीनगर के जिम्मेदारों के मोबाइल पर घंटी बजनी शुरू हो गई। इसमें यह पूछा जा रहा है कि एकाएक 20 कोरोना पॉजिटिव कैसे मिले? जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सीएमओ ने पहले पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल कराई तो अधिकांश के नंबर ऑफ मिले। दूसरे दिन संबंधित पते के गांवों में रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची तो सिर्फ तीन पॉजिटिव रोगी ट्रेस हो पाए। शेष फर्जी नाम-पते थे। इनमें से सात का मोबाइल नंबर गलत बताता रहा, छह पर इनकमिंग की सुविधाएं नहीं थीं। दो देवरिया, एक बिहार व एक का मोबाइल नंबर लखनऊ का मिला। जिले में मिले तीन रोगियों का दोबारा सैंपल लेकर गोरखपुर मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी कि पहली रिपोर्ट से मेल खा रही है कि भिन्नता है।

इन कर्मियों पर हुई कार्रवाई;
एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मामले में रामकोला में तैनात लैब टेक्नीशियन अजय कुशवाहा, ममता जायसवाल, लैब असिस्टेंट छेदी अंसारी व हाटा में तैनात लैब असिस्टेंट सतीश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं हाटा सीएचसी पर संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियन विवेकानंद, रामकोला व हाटा में तैनात डॉटा ऑपरेटर क्रमश: कुमारी प्रतिमा, उमेश कुमार राय व मेनका सिंह के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है। सभी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एक दिन में जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इसकी जांच कराई गई तो 17 के नाम व पते फर्जी मिले। इस मामले में चार स्थायी कर्मियों को निलंबित व चार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। आठों कर्मियों के खिलाफ पडरौना कोतवाली में महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। –
डॉ. सुरेश पटारिया, सीएमओ