API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखिये पुलिस मुख्यालय लख़नऊ में स्वतंत्रता दिवस की झलकिया

लख़नऊ/हेड

डीजीपी मुकुल गोयल का बयान। मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ। आज का दिन आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का दिन है।

आज का दिन हमारे जीवन मे देश भक्ति का संचार करता है।

पिछले एक वर्ष का समय हम सबके लिए चुनौती पूर्ण रहा है।

इस दौरान यूपी पुलिस सहायता के लिए त्तपर रही है

कोरोना के दौरान नियमो का अनुपालन कराया गया।

समाज के कमजोर वर्गों महिला बच्चो की सेवा कर मिशाल पेश की गई।

इस दौरान 182 पुलिसकर्मियों ने प्राणों की आहूति दी है। उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं

वर्तमान समय मे अपराध की प्रवत्ति बदल रही है।

यूपी फोरेंसिक साइंस विश्व विद्यालय की नींव राजधानी में रखी गई।

लखनऊ में गौतम बुद्ध नगर में साइबर क्राइम थाने बनाये गए।

जनपद बदायू में महिला पीएसी का गठन किया जाएगा

प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाये गए पिंक बूथ बनाये गए।

प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1800 करोड़ से ज्यादा जमीन को खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई

आगामी विधानसभा चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है। इससे पहले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए गए

पुलिस का काम हमेसा चुनौती पूर्ण रहा है। – डीजीपी