API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मुख्यमंत्री की सख़्त हिदायत बंधो की निगरानी रखें , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोई भूखा न सोये

गोरखपुर/मनीष कुमार

मुख्यमंत्री योगी की सख्त हिदायत;

बंधों पर रखें कड़ी नजर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोई भूखा न सोए-CM

गोरखपुर;

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों की बैठक में सख्त हिदायत दी कि कोई बंधा नहीं कटना चाहिए। बंधों पर कड़ी नजर रखे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का कार्य निरंतर जारी रखा जाए। कोई भी व्यक्ति प्रभावित क्षेत्रों में भूखा न सोए। इस बात की जिम्मेदारी मण्डलायुक्त, डीएम समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों की है। सभी के खाने पीने का मुकम्मल इंतजाम किया जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ, आयुष विश्वविद्यालय शिलान्यास स्थल एवं गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण की तैयारियों का भौतिक निरीक्षण करने के बाद गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार निरंतर बंधों पर नजर रखे। कटाव की सूचना मिले तो तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। मण्डलायुक्त एवं डीएम से कहा कि बाढ़ बचाव एवं सुरक्षा कार्यों की नियमित समीक्षा करें। राहत बचाव कैंप जाएं और खुद इंतजाम जांचे। सभी कैंप में लोगों के उपचार के साथ पशुओं के उपचार का इंतजाम करें। पशुओं के लिए चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। राहत बचाव किट की गुणवत्ता पर ध्यान रखे और उसका नियमित वितरण किया जाए।
शहरी क्षेत्र में जलभराव से लोगों को राहत दिलाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्र में जलभराव पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने नगर आयुक्त एवं जीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जलभराव से लोगों को निजात दिलाए। जलभराव वाले इलाकों से जल्द पानी निकालने का इंतजाम करें। इस समस्या का स्थायी समाधान भी किया जाना चाहिए।

निर्माणाधीन सड़कों पर रखे निगरानी,बारिश में बाधित न हो परिवहन