महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति और औद्योगिक इकाइयों के कानून व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उद्योगों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कैम्प आयोजित कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। एक जनपद, एक उत्पाद की अपर्याप्त प्रगति पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि इस योजना के संदर्भ में एक माह में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। मिनी औद्योगिक आस्थान सिसवा में आवंटित भूखंडों के संदर्भ में जिलाधिकारी कड़ा निर्देश दिया कि यहाँ पर जो इकाइयां अकार्यरत हैं, उनका आवंटन एक माह का नोटिस देकर निरस्त किया जाए और नए होनहार उद्यमियों को भूखण्ड आवंटित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी समेत संबंधित अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया