महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दिकी
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर जेल में बन्द कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कैदियों से मिलने वाले सम्बन्धियों की कोरोना जांच की 72 घण्टे की आर.टी.पी.सी.आर की निगेटिव रिपोर्ट के पश्चात ही मुलाकातियों की मुलाकात कैदी से करायी जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के समय सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों के रख-रखाव, कैदियों के खान-पान भोजनालय, साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारीद्वय द्वारा बैरकों में कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी गयी। जिलाधिकारी को सूचित किया गया स्वास्थ्य विभाग से कारागार में कैदियों को कोरोना मुक्ति हेतु वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महिला बन्दी के छोटे-छोटे बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व बिस्कुट भी वितरित किया। इसके पश्चात अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जेलर अरविन्द श्रीवास्तव को दिया गया । उक्त अवसर पर जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर रंजीत यादव, डा.ए.के. सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया