API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

एडीओ पंचायत समेत 5 ग्राम विकास अधिकारी का वेतन कार्य शिथिलता होने से जिलाधिकारी ने रोकने का दिया आदेश

महराजगंज/हेड

डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी,एन.आर.एल.एम और पंचायती राज विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी ।
धानी ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्र की निर्माण में शिथिलता तथा निर्माण कार्य की पत्रावली नहीं मिलने की सूचना पर एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र मिश्रा द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर सख्त रूख अपनाते हुए एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र सहित 5 ग्राम विकास अधिकारियों शशिकांत पाण्डेय, हरिलाल, प्रदीप तिवारी, राकेश त्रिपाठी और रामधारी का वेतन बाधित करते हुए, निर्देश दिया कि जब तक काय पूर्ण न हो और कार्य पद्धति में सुधार न हो वेतन जारी न किया जाए ।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों में शिथिलता के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक व ए.पी.ओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाय । हर ब्लाक के कम से कम 5 रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सूचना उपलब्ध करायी जाय। उन्होंनेे हिदायत दी की फर्जी कार्य से बचे, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
यह भी कहा कि इण्टरलॉकिंग का कार्य नही कराया जाय, इसके स्थान पर आर.सी.सी का कार्य कराया जाय तथा मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए । ग्राम पंचायतों में 10 ऐसे मॉडल कार्य कराये जायें, जिसे शासन स्तर पर उच्च स्तरीय अधिकारियों को दिखाया जा सके। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में अपात्र व्यक्तियों से वसूली की जाय, अन्यथा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारियों ही जिम्मेदार होंगे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, पी.डी. राजकरन पाल ,डी.डी.ओ जगदीश त्रिपाठी, डी.सी. मनरेगा अनिल कुमार, डी.पी.आर.ओ. के.बी. वर्मा , बी.एस.ए. ओ.पी. यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।