महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति व शासकीय निकाय तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जनपद स्तरीय स्टेयरिंग एवं मांनिटरिंग कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, संचारी रोग, टेस्टिंग व सैम्पलिंग जैसे विभन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव में कमी के कारण नाराजगी ब्यक्त करते हुए सबसे कम प्रसव सी एच सी के एम0आई0सी0 के प्रति कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु सी एम ओ को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन एन0एम वआशाओ द्वारा संस्थागत प्रसव में रूची नही ले रही हैं उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाय।परतावल सीएचसी के हरपुर पीएसी के फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कार्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश सी एम ओ को निर्देशित किया। प्रधान मंत्री जन आरोग्य तथा आयुष्मान कार्ड पर चिन्हित हास्पीटलो में दवा हेतु पत्र जारी किया जाय जिससे गम्भीर रोग से पीडित ब्यक्तियो को दवा में दिक्कत न हो। उन्होने यह भी कहा कि डा0 अपने कर्तव्यो को समझे, तथा दायित्वों से कार्य करें। कोविड टीकाकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कोविड में विशेष सतर्कता बरतें । एईएस /जे एस के प्रति सर्तकता लाये जिससे बच्चो को विकलांगता व मृत्यु से बचाया जा सके। उन्होने कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चो को हास्पिटलो में भर्ती कर उपचार करें। हास्पीटल में साफ सफाई तथा साज सज्जा से बेहतर किया जाय। प्रसव केन्द्रों को पूर्व में बेड, साफ सफाई तथा विशेष तौर से मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिये गये थे जिसका फोटो ग्राफस भी देखा गया, जिसमें और सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सीएमओ डॉ ए.के. श्रीवास्तव, , ए सीएम ओ डा राजेन्द्र प्रसाद, डा0राकेश,डा0आई0ए0आन्सारीसभी प्रभारी सीएचसी एम वाई सी, बी सीपीएम व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर IG और Dig गोरखपुर के दौरे हुए तेज़
दंपति संपर्क पखवाड़े की शुरूआत 27 जून से 10 जुलाई