महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महाराजगंज में एनडीआरएफ टीम द्वारा बचाव कार्य जारी वर्तमान समय में महाराजगंजमें नदियों में उफान के कारण जनपद के बहुत से गांव पानी से घिर चुके हैं | इन सभी गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा आवागमन हेतु नाव लगाई जा चुकी है और समय-समय पर राहत सामग्री, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गांव में फंसे लोगों को विस्थापित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। टीम लगातार गावों में बचाव कार्य कर रही है|
इसी क्रम में आज नौतनवा के एसडीएम श्री रामसजीवन मौर्या द्वारा एनडीआरफ टीम के कमांडर निरीक्षक डी. पी. चंद्रा को सूचना दी गई की मठिया ईदु और नवाबी घाट गांव के कुछ लोग खेती करने के लिए खेतों में ही घर बनाकर रह रहे थे। अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण वह वहीं पर फंसे गए हैं।
सूचना प्राप्त होने पर एनडीआरएफ की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गांव में पहुंची और फंसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर लेकर आई। इनमें पुरुष-8, महिला-12, बच्चे-9, कुल 29 लोग थे। एनडीआरएफ द्वारा सूचित किया गया कि एनडीआरएफ की टीम निरंतर सतर्क और सक्रिय हैं और लगातार बचाव एवं राहत कार्यों में लगी हुई हैं।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया