महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
बाढ़ का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक साथ ही दिया सख़्त निर्देश …
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निचलौल व नौतनवा तहसील के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एन.डी.आर.एफ. की नाव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नौतनवां तहसील के ग्रामसभा चकदह टोला महुलैना पहुंचे और खाद्य-सामग्री का वितरण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग 24 घंटे सतर्क रहें और बाढ़ पीड़ितों को सभी जरूरी सेवाएं और सुविधाएं पहुंचाना सुनिश्चित करें।
वही प्रशासन ने जनपद के कुल बाढ़ ग्रसित एरिया की भी जानकारी दी जहाँ महराजगंज ज़िले में 78 गांव बाढ से प्रभावित है जिसमें 41 गांव मैरूंड तथा 37 गांव कृषि क्षेत्रों में बाढ़ के पानी घिरा हुआ है। इस प्रकार तहसील नौतनवा के 37 में 18 गांव मैरूंड तथा 19 गांवों के कृषि क्षेत्र प्रभावित हैं। तहसील फरेन्दा के 14 में 10 गांव मैरूंड तथा 4 गांवों के कृषि क्षेत्र, तहसील सदर के 2 गावों में 1 मैरूंड तथा एक में कृषि क्षेत्र व निचलौल के 25 गावों में 12 गांव मैरूंड तथा 13 गांव में कृषि क्षेत्र बाढ से प्रभावित हुए हैं।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार