महराजगंज/ब्यूरो
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर-2021 की प्रत्येक सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की गयी।
इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माह के प्रथम सप्ताह में 122 चिन्हित स्थानों जैसे सरकारी विद्यालय, आवासीय स्कूलों,आगंनवाडी केन्द्र, ग्राम पंचायतों की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण किया जाएगा। द्वितीय सप्ताह में योगा एवं आयुष सत्र का आयोजन होगा। इसी प्रकार तृतीय सप्ताह में पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार तथा अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। चतुर्थ सप्ताह में सैम/मैम बच्चों का चिह्नांकन के साथ विभिन्न कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा पोषण माह में प्रभावी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक संपन्न किया जाये, जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। कार्यक्रमों की कार्यवाहियों को पोर्टल poshanabhiyan.gov.in पर अपलोड भी किया जाय।
बैठक में पी.डी. राजकरन पाल, डी.सी. मनरेगा अनिल चौधरी, बी.एस.ए।. ओमप्रकाश यादव, ए.सी.एम.ओ डा0राकेश, सभी सीडीपीओ/सुपरवाइज़र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया