महराजगंज/ब्यूरो
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल जी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल , कालीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने निर्माणाधीन हैलीपैड और बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राहत केंद्र पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने हैलीपैड के निर्माण के संबंध भी जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि हैलीपैड का निर्माण समय पर पूरा कर लें। उन्होंने सभी सुरक्षा मानकों का बेहद कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान ए.एस.पी. निवेश कटियार, एस.डी.एम अभय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, पी.डब्लू.डी सचिन कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया