महराजगंज/ब्यूरो
समस्त विकास खंडो में महराजगंज पहल के नाम से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ आम-जनमानस तक पहुचाने के लिए किया जा रहा है | आज दिनांक 08.09.2021 को माननीय विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | इस कार्यक्रम में गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज, जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, श्री अनिल कुमार चौधरी, उपायुक्त श्रम रोजगार, समाज कल्याण के सभी अधिकारियो के साथ खण्ड विकास अधिकारी, परतावल उपस्थित थे |
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण के विभिन्न वंचित व्यक्तिओ को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनको विभिन्न सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए जनपद में विकास खंडवार “महराजगंज पहल” के नाम से एकदिवसीय शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ/सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजना यथा वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना आदि के आवेदन के लिए पात्र लाभार्थियो का चिन्हीकरण कर सम्बंधित विभाग से संचालित वेब-साईटो के माध्यम से ऑनलाइन कराया जा रहा है तथा लाभार्थियों के उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से लाभान्वित कराना “महराजगंज पहल” का मुख्य उद्देश्य है |
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के बाद विकास खण्ड परतावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली बुजुर्ग दौलतपुर बनटांगिया गाँव का निरिक्षण किया गया | निरिक्षण में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को यह निर्देश दिया गया की ग्राम पंचायत में सब्जी मंडी, पशु सेड एवं डेयरी आदि बनाया जाय |
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार