गोरखपुर/ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महानगर मंत्री बनाए गए सोमू निगम
कालीबाड़ी के महंत रविन्द्र दास समेत तमाम लोगों ने दी बधाई
गोरखपुर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महानगर मंत्री सोमू निगम के मनोनयन पर श्री संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास समेत तमाम लोगों ने सोमू निगम को बधाई दी है विशेषकर युवा वर्ग के लोगों में काफी हर्ष है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे युवा व सुप्रसिद्ध समाज सेवक सोमू निगम को जिम्मेदारी सौंपी है । सोमू निगम के मनोनयन होने से बड़ी संख्या में युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। सोमू के मनोनयन पर श्री संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास ने सोमू को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बधाई देने वालों में नमामि गंगे प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महंत रविंद्र दास क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक उमेश अग्रहरी, वृंदावन शर्मा, विकास गुप्ता, मुकेश निगम समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। मीडिया से बात करते हुए सोनू निगम ने कहां की पार्टी के नेतृत्व में जिस भरोसे और उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है पहले तो मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं आशा और उम्मीद करता हूं कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका मैं बखूबी निर्वहन करुंगा।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया