API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महराजगंज पहल में देखिये सरकार की सरकारी योजनाए और लीजिये लाभ

महराजगंज/ब्यूरो

पहल सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजानाओ से वंचित लाभार्थियो के नामांकन/रजिस्ट्रेशन के कार्य को संचालित व वंचित व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ की मुख्य धारा से जोड़ने और उनको लाभान्वित कराने के लिए जनपद में संचालित सम्बंधित विभागों द्वारा सामूहिक रूप से विकास खंडवार “महाराजगंज पहल” के नाम से एकदिवसीय शिविर का आयोजन कराया जा रहा है | आज विकास खण्ड मिठौरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया | सोशल सेक्टर में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओ / समाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजना जैसे – वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना आदि के लिए पात्र लाभार्थियों जो उकत योजनाओ से वंचित रह गए है उनका चिन्हीकरण कर सम्बंधित विभाग द्वारा संचालित वेब – साईटो पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से एम०आई०एस० (ऑनलाइन ) कराया जा रहा है तथा लाभार्थियो के उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से लाभान्वित कराना “महाराजगंज पहल “ का मुख्य उद्देश्य है| इसी के क्रम में कल दिनांक 14-09-2021 को विकास खण्ड फरेंदा में शिविर का आयोजन किया जायेगा|