API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

लख़नऊ/हेड

पहले के माहौल में लोगों ने घर छोड़ दिए थे

माफिया अब जेल के अंदर;- PM मोदी

नई दिल्ली

पीएम मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर पीएम ने सीएम योगी की सरकार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि पहले उत्‍तर प्रदेश में डर का माहौल था। लोगों ने अपने घर तक छोड़ दिए थे। आज माफिया और अपराधी सलाखों के पीछे हैं। प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उल्‍लेख करते हुए कहा पहले अलीगढ़ के ताले घर और दुकान की रक्षा करते थे, लेकिन अब 21 वीं सदी में अलीगढ़ में बनने वाले हथियार हिन्दुस्तान की सीमा की रक्षा करेंगे।

कल्याण सिंह जी आशीर्वाद दे रहे होंगे… पीएम मोदी ने अलीगढ़ में किया याद;
उन्होंने कहा कि मैं आज इस धरती के महान सपूत, कल्याण सिंह की अनुपस्थिति बहुत ज्यादा महसूस कर रहा हूं। आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की नई पहचान को देखकर बहुत खुश होते। उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्‍य है कि राष्‍ट्रनायकों से देश की पीढ़ियों को परिचित ही नहीं कराया गया। 20 वीं सदी की उन गलतियों को 21 वीं सदी का भारत सुधार रहा है।

बड़ी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी है योगी सरकार-पीएम

अलीगढ़ के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर सीएम योगी की सरकार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां निवेश का माहौल बना है। प्रदेश में पहले परिवार अपराधियों के डर से घरों में कैद रहते थे। आज अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। एक समय में यहां गुंडों-माफियाओं की मनमानी थी। राजकाज भ्रष्‍टाचार के हवाले था। अब वसूली करने वाले पकड़े जा रहे हैं। योगी सरकार में गरीब की सुनवाई हो रही है।

डिफेंस क्षेत्र में बड़ा निर्यातक बनने की दिशा में बढ़ चला है भारत;

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने थोड़ी देर पहले अलीगढ़ में राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्‍यास किया। डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण को बड़ी उपलब्‍धि बताते हुए उन्‍होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत भारत में निर्मित हो रहे हैं। भारत दुनिया के एक बड़े रक्षा आयातक की छवि से बाहर निकलकर दुनिया के एक अहम रक्षा निर्यातक की छवि बनाने की तरफ़ बढ़ रहा है।

नौजवानों से बोले पीएम मोदी-मुश्किल में हों तो राजा महेन्‍द्र की वीर गाथा से लें प्रेरणा;

पीएम मोदी ने देश के नौजवानों का आह्वान किया कि जब भी उन्‍हें कोई मुश्किल नज़र आए तो वे राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह के जीवन और उनकी वीर गाथा से प्रेरणा लें।अपने संबोधन की शुरुआत में उन्‍होंने देशवासियों को राधाष्‍टमी की बधाई दी। कहा कि आज ब्रज क्षेत्र के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण दिन है। ब्रज के कण-कण में राधा जी हैं। कार्यक्रम में राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विवि और डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड के बारे में दो संक्षिप्‍त डॉक्‍यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज राधाष्‍टमी के दिन ब्रज क्षेत्र को बड़ी सौगात मिल रही है। कार्यक्रम में राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल भी मौजूद हैं।

सीएम योगी बोले-राधाष्‍टमी के दिन ब्रज क्षेत्र को मिली सौगात;

अलीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि आज राधाष्‍टमी के दिन ब्रज क्षेत्र को सौगात मिल रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फरवरी 2018 में यूपी के पहले इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन स्वयं आकर किया था। आज उसी का परिणाम है कि यूपी में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। यूपी के 1.61 करोड़ नौजवानों को अपने ही गांव में, अपने ही जिले में रोज़गार और नौकरी मिल रही है।