API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

C A बन बैठा था आतंकी

लख़नऊ/हेड

प्रयागराज के करेली से अरेस्ट आतंकी जीशान कमर पेशे से है CA.यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलकर मंगलवार को 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया. आतंकी गतिविधियों में प्रयागराज का एक युवक भी शामिल था.जीशान कमर नाम का यह संदिग्ध पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और लंबे अरसे तक दुबई में रहा है. एटीएस की टीम ने जीशान कमर को प्रयागराज के करेली इलाके के सी ब्लॉक में स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया है. एटीएस ने जीशान की निशानदेही पर नैनी इलाके से एक आईडी भी बरामद किया है.
जीशान कमर प्रयागराज शहर के करेली इलाके के सी ब्लॉक में आलीशान मकान में रहता था.
तकरीबन 30 साल का जीशान बेहद मिलनसार था. पड़ोसियों के मुताबिक उन्हें कभी इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि जीशान इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकता है.लॉकडाउन में दुबई से वापस आने के बाद से वह भारत में रह रहा था. कहने के लिए वह भारत में खजूर के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करता था, लेकिन एटीएस ने जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला हैं.जीशान कमर की गिरफ्तारी के बाद से उसके मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. जीशान की गिरफ्तारी के बाद से परिवार वालों ने खुद को घर में कैद कर लिया है