API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखिये कैसे मनाया गया महराजगंज जिले में प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा

महराजगंज/ब्यूरो

जनपद में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी मा. मुख्यमंत्री ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया, जिसे सभी लोगों ने सुना। इस योजना का उद्देश्य है कि विभिन्न पारंपरिक विधाओं में पारंगत शिल्पियों व कारीगरों को अच्छी ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हें आवश्यक टूलकिट प्रदान कर, उन्हें इस काबिल बनाना है, जिससे वे स्वरोजगार आरंभ कर सकें। यहां मौजूद सभी लाभार्थियों से मेरा अनुरोध व शुभकामना है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बने।
संबोधन के बाद जिलाधिकारी द्वारा लगभग 15 लाभार्थियों को टूलकिट व मुद्रा लोन का वितरण करने के साथ कौशल वृद्धि प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल द्वारा भी संबोधित किया गया।
इससे पूर्व लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ भगवान विश्वकर्मा को माल्यर्पण व दीप-प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इसके बाद विश्वकर्मा सम्मान योजना पर एक लघु फ़िल्म का प्रसारण किया गया। मुख्य कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री द्वारा कारीगरों व शिल्पियों को टूलकिट व चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन है और आज ही मा. प्रधानमंत्री मोदी जी का भी जन्मदिन है और 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप उनके देशसेवा के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार अगले 20 दिनों तक विकासोत्सव मनाते हुए, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसका शुभारंभ आज इस कार्यक्रम से हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना द्वारा सरकार का प्रयास है कि परम्परागत शिल्पियों व कारीगरों को सम्मान और स्वावलंबन हेतु केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि एक जनपद, एक उत्पाद व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना द्वारा बेरोजगारी दर को आज 4-5% तक लाने में सफलता मिली है। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश भर में लगभग 21000 लोगों को टूलकिट का वितरण किया जा रहा और दिसंबर 2018 से इस योजना के तहत लगभग 68000 लोगों को 100 करोड़ का टूलकिट वितरित किया जा चुका है। इस योजना का लक्ष्य वोकल फ़ॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है।
उपायुक्त अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि आज जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सात ट्रेड के 400 कारीगरों को जिनमे राजमिस्त्री,लोहार, बढ़ई, नाई, सोनार, दर्जी, हलवाई शामिल हैं को टूलकिट वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे लगभग 120 लोगों को टूलकिट बांटा जा चुका है। शेष लोग जिला उद्योग केंद्र में आकर अपना टूलकिट ले सकते हैं। इन लाभार्थियों में लगभग 50 महिलाएं शामिल थीं।