API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

कलेक्टरेट में मंत्री जी ने सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को बताया

महराजगंज/ब्यूरो

वर्तमान प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री पंकज चौधरी द्वारा प्रदेश सरकार की ओर से जारी पुस्तिका का विमोचन किया गया और इस अवसर पर प्रेस वार्ता की गयी।
इस वार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में 5 एक्सप्रेस वे के साथ 15000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों का निर्माण किया है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश होगा और ढाई लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रदेश में 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों समेत 13 हवाई अड्डों का निर्माण प्रगति पर है।
कोरोना काल मे भी प्रदेश सरकार 66 हजार करोड़ का निवेश लाने में सफल रही है। यह सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित करने के कारण संभव हुआ है। हमारी सरकार के कार्यकाल 16,600 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं और 135 अपराधी एनकाउंटर के दौरान मारे गए हैं। इसके परिणामस्वरूप भाजपा सरकार में सभी प्रकार के अपराधों में भारी कमी दर्ज की गई हमारी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों को भी नहीं बख्शा है और उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की है।
मा. मंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से प्रदेश की जीडीपी 10.9 लाख करोड़ से बढ़कर 21.73 लाख करोड़ हो गई है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक आदि खोले गए हैं। भाजपा सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में दो नए एम्स, गोरखपुर एवं रायबरेली में बनाए गए हैं।
मंत्री जी ने कहा कि जनपद में भी हमारी सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य किया है। लगभग 352 करोड़ की लागत से जनपद में विभिन्न सड़कों का निर्माण, उनका चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य हमारी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। जनपद के विभिन्न हिस्सों में हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, पॉलिटेक्निक आदि का निर्माण हमारी सरकार द्वारा कराया गया है। बिजली की उपलब्धता भी हमारी सरकार के प्रयासों से जनपद में काफी बेहतर हो गयी है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में 105297 लोगों को वृद्धावस्था, 39123 लोगों को विधवा पेंशन व 14848 लोगों को दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है।गरीब बेटियों की शादी भी भाजपा सरकार करा रही है। किसानों के हित में हमारी सरकार ने फसल ऋण मोचन योजना के तहत 80248 किसानों के 304.21 की धनराशि का ऋण माफ किया है।
मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षों में इतना अधिक कार्य किया गया है इसको एक प्रेस-वार्ता में बताना संभव नहीं है। केंद्र व प्रदेश की सरकार मोदीजी व योगी जी के नेतृत्व में आगे भी प्रदेश का चहुमुंखी विकास करती रहेंगी।
कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने मा. मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि शासन स्तर से बनने वाली योजनाओं को जनपद में बेहतर से बेहतर ढंग से लागू किया जाए, ताकि जनता को उसका पूरा लाभ मिल सके।
बैठक में मा. विधायक पनियरा/ सभापति प्राक्कलन समिति ज्ञानेंद्र सिंह, मा.विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, मा. विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, मा. विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।