API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखिये सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धि गिनाते वक्त विधानसभा अध्यक्ष को राखी सावंत की याद क्यू आ गई

उन्नाव/ब्यूरो

 

विधानसभा अध्यक्ष के विवादित बयान का वीडियो वायरल
उन्नाव में कल बीजेपी सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन में कल बांगरमऊ के श्याम कला रिसॉर्ट में विधानसभा अध्य्क्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे, जहां उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल हो गया । जहाँ बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन के बारे में मंच से बोलते हुए ह्र्दयनारायन दीक्षित ने मंच से विवादित बयान दे डाला । विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि हम लोगों की दृष्टि में कोई किताबें पढ़ कर प्रबुद्ध नहीं बन जाता है, मैंने तो 6 हजार किताबे पढ़ी हैं, 31 किताबें बिंदु विश्लेषण पर हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की इतने से कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता है, गांधी जी अखबार पड़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा । विधानसभा अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए विवादित बयान दे डाला । विधानसभा अध्यक्ष को अचानक मंच से “राखी सावंत याद आ गई और उनके उदाहरण देने लगे उन्होंने कहा कि अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती”
प्रबुद्ध सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ह्र्दय नरायण दीक्षित के राखी सावंत वाले बयान पर ट्वीर एकाउंट पर दी सफाई कहा सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है। जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें ‘बापू’ कहा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी। मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें।