API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

नौतनवा नगरपालिका अध्यक्ष ने मण्डल रेल प्रबंधक को अपने नगर क्षेत्र की सुविधाओं के लिये दिया मांग पत्र

महराजगंज/ब्यूरो

पालिका अध्यक्ष ने मण्डल रेल प्रबंधक को मांगपत्र सौप समाधान करने की अपील की
गोरखपुर से नौतनवा के बीच प्रस्तावित इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की जांच करने निकली पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री तथा सी0आर0 यस0 पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मोहम्मद लतीफ ने आज आनन्द नगर,लक्ष्मीपुर तथा नौतनवा के बीच रेल पटरियों की बारीकी से जांच किया,प्लेटफार्म पर यात्रीयो के ठहरने की व्यवस्थाओं,कैंटीन,शौचालय,नवनिर्मित अण्डरपास, ट्रेन परिचालन रूम, टिकट काउंटर,कर्मचारी आवासों को जांचा परखा तथा पटरियों पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया।
रेल प्रबंधक व सी0आर0यस0 के नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुचने पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया और अपना मांगपत्र सौंपकर उन 6 बिंदुओं का समाधान करने की मांग की।
इस अवसर पर श्रीमती अग्निहोत्री ने बताया कि “पालिका अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र दिया गया हैं जिसका सज्ञान लेते हुए उनकी मांगपत्र में उल्लिखित बिंदुओं का जल्द से जल्द समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगी।
पालिका अध्यक्ष ने पत्रकार बंधुओ को बताया कि “रेल प्रबंधक को नौतनवा स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने,नौतनवा से गोरखपुर तक एक और पैसेंजर ट्रेन चलाने,नौतनवा से दिल्ली और मुम्बई के लिए ट्रेन चलाने, रेलकर्मियों के आवास को सुदृढ करने,रेल परिसर में हो रहे जलभराव के निकासी हेतू बड़े नाले का निर्माण और गड्ढों में मिट्टी भराई तथा मालगोदाम से निकलने वाली मालवाहक गाड़ियों को नगर के बाहर से रास्ते का निर्माण आदि मांगपत्र देकर समाधान करने की अपील किया गया हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर,मो0 शकील, सूरज गौड़,अनुज राय आदि लोग उपस्थित रहे।