API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखें सबसे पहले Upsc 2020 का फाइल लिस्ट जारी देखिये कौन है टॉपर UPSC 2020 का

दिल्ली/हेड

UPSC Civil Services Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in में जारी किया गया है. बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2020 में इस बार शुभम कुमार ने टॉप किया है. शुभम कुमार आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक में ग्रेजुएट हैं. शुभम का रोल नंबर 1519294 है. शुभम ने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा पास की है. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

बता दें कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में कुल 761 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जनवरी 2021 में हुई लिखित मुख्य परीक्षा और अगस्त से सितंबर 2021 के बीच हुए पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10 टॉपर
1- शुभम कुमार
2- जगरति अवस्थी
3- अंकिता जैन
4- यश जालूका
5- ममता यादव
6- मीरा के
7- प्रवीण कुमार
8- जीवानी कार्तिक नागजीभाई
9- अपला मिश्रा
10- सत्यम गांधी

इन स्टेप्स से करें चेक रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
यहां अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें.
अगर आप पास हुए होंगे तो ही यहां पर नाम और रोल नंबर मिलेगा.
सबसे लास्ट में पीडीएफ को डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.