महारजगंज/ब्यूरो
आज “महाराजगंज पहल” का आयोजन फरेंदा तहसील के धानी विकास खण्ड धानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फरेंदा श्री बजरंग बहादुर सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजानाओ से वंचित लाभार्थियो के नामांकन/रजिस्ट्रेशन के कार्य को आयोजित कैम्प में त्वरित आधार किया गया। वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने और उनको विभिन्न सामाजिक योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए जनपद में सम्बंधित विभागों द्वारा सामूहिक रूप से विकास खंडवार “महाराजगंज पहल” के नाम से एकदिवसीय शिविर का आयोजन कराया जा रहा है | सोशल सेक्टर में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओ / समाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजना जैसे– वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना आदि के लिए पात्र लाभार्थियों जो उक्त योजनाओ से वंचित रह गए है उनका चिन्हीकरण कर सम्बंधित विभाग द्वारा संचालित वेबसाईटों पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से एम०आई०एस० (ऑनलाइन ) कराया जा रहा है | लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से लाभान्वित कराना “महाराजगंज पहल “ का मुख्य उद्देश्य है|
इस कार्यक्रम में श्री मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगारवाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, सोशल सेक्टर के सभी अधिकारियों यथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी धानी एवं विकास खण्डस्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे |
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया