API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

स्वरकोकिला के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली/ब्यूरो
आज ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर का 93 वां जन्मदिन है, स्वरकोकिला को बधाई देने वालों का तांता लगा है तो वहीं उनके करीबी उन्हें बहुत सारे गिफ्ट देने भी पहुंचे हैं लेकिन आज के इस जन्मदिन पर उन्हें ऐसा अनमोल तोहफा मिला है, जिसका सपना उन्होंने बचपन में देखा था। दरअसल लता मंगेशकर शुरू से ही मशहूर सिंगर-एक्टर केएल सहगल की फैन थीं। वो चाहती थीं कि एक दिन वो केएल सहगल के साथ एक duet गीत गाएं लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाईं क्योंकि लता के मशहूर प्लेबैक सिंगर बनने से पहले ही केएल सहगल का स्वर्गवास हो गया।
लता मंगेशकर को 93वें जन्मदिन पर मिला अनमोल तोहफा
लेकिन लता मंगेशकर के भतीजे और सिंगर बैजू मंगेशकर ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है, उन्होंने अपने सहयोगी और संगीतकार जतिन शर्मा के साथ मिलकर लता मंगेशकर और के एल सहगल के गाए अलग-अलग गीतों को आधुनिक तकनीक की मदद से एक साथ जोड़ दिया है, जिसे सुनने के बाद आपको यही लगेगा कि लता और सहगल ने एक साथ ये गीत गाया है।
यह एक अधूरे सपने को पूरा करना है’
दोनों लोगों ने साल 1940 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी’ के हिट गीत ‘मैं क्या जानूं क्या जादू है’ गीत गाया है। इस तोहफे को देखने के बाद भावुक हुईं लता ने कहा कि ‘ये अनमोल तोहफा है क्योंकि आज मैंने सहगल साहब के साथ अपनी आवाज सुनी है, यह एक अधूरे सपने को पूरा करना है, आधुनिक तकनीक के लिए धन्यवाद,यह उपहार वास्तव में अमूल्य है।’
आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है।उन्होंने ट्वीट किया कि ‘आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई। उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है। भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हु @mangeshkarlata
अमित शाह ने भी दी बधाई
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया कि ‘सादगी व सौम्यता की प्रतिमूर्ति स्वर कोकिला आदरणीय @mangeshkarlata दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज से भारतीय संगीत को पूरे विश्व में गुंजायमान किया है।आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।’