API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

गोरखपुर के अंतर्गत दुकानों पर पड़े छापे देखे पूरा मामला

गोरखपुर/ब्यूरो

खाद्य व औषधि की टीम ने धर्मशाला व असुरन रोड पर 8 प्रतिष्ठानों की जांच

*फल व सब्जियों की गुणवत्ता की जांच हेतु सेब मौसमी परवल करेला के सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया

गोरखपुर । अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देशानुसार मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने धर्मशाला बाजार व असुरन रोड पर 8 प्रतिष्ठानों की जांच की। जिसमें बेकरी निर्माण यूनिट फाइन बेकरी आइसक्रीम निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों के थोक व फुटकर विक्रेताओं समोसा चाय नाश्ता की दुकाने फल व सब्जी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निर्माण इकाई में साफ-सफाई की स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें साफ सफाई रखने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि फल व सब्जियों की गुणवत्ता हेतु सेब मौसमी परवल करेला के सैंपल संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।