API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक में जिलाधिकारी पनियरा, परतावल, और धानी के MYC के कार्यों से दिखे नाराज़ और साथ ही एनम और आशा के काम न करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को हटाने का दिया निर्देश

महराजगंज/ब्यूरो

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति व शासकीय निकाय तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान योजना में जनपद स्तरीय स्टेयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, संचारी रोग, टेस्टिंग व सैम्पलिंग जैसे विभन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में संस्थागत प्रसव में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सबसे कम प्रसव वाले सी.एच.सी. के एम0वाई0सी0 पनियरा, परतावल व धानी के प्रति कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यो में सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। संस्थागत प्रसव में सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 के लिए 60 प्रतिशत प्रति माह का टारगेट भी तय किया गया। उन्होंने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि ऐसे ए0एन0एम0 तथा आशा कार्यकत्री जो कार्य से विरत रहती हैं व रूची के साथ कार्य नहीं करती हैं, उन्हें चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जाय। प्रधानमंत्री जन-आरोग्य तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि एम.वाई.सी के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाये। जिलाधिकारी ने कहा अन्तयोदय के साथ-साथ बी0पी0एल0 कार्ड धारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की योजना है। उन्होने यह भी कहा कि डॉक्टरअपने कर्तव्यों को समझे । ए.ई.एस. /जे.एस. के प्रति सतर्क व सजग रहें, जिससे बच्चो को विकलांगता व मृत्यु से बचाया जा सके। उन्होने कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कर उपचार करें। अस्पतालों में साफ-सफाई तथा साज-सज्जा को बेहतर किया जाय। उन्होंने पूर्व में जारी प्रसव केन्द्रों में बेड, साफ-सफाई तथा विशेष तौर से मरम्मत कार्य हेतु निर्देशों की याद दिलाते हुए, उनके पूर्ण होने के संदर्भ में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। बैठक में सीएमओ डॉ ए.के. श्रीवास्तव,ए.सी.एम.ओ. डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डा0 राकेश, डा0आई0ए0 अन्सारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बी0एस0ए0, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व सभी प्रभारी सीएचसी एम.वाई.सी, बी सीपीएम व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।