महाराजगंज/ब्यूरो
आजादी के 75 वें वर्ष पर आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर विकास अभिकरण डुडा के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद महाराजगज में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि गरीबों के घर के लिए केंद्र पैसा दे रहा था लेकिन 2017 से पहले यूपी में जो सरकार थी वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी। हमसे पहले जो सरकार में थे, उनसे आवास बनवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के प्रबंधन की तारीफ करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के कोविड प्रबंधन की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि मकान का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जाता है। कोई बिचौलिया इसमें हस्तक्षेप नही कर सकता। पीएम आवास योजना- शहरी के तहत केंद्र सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए बैंक खाते में भेजे हैं।
पहले के सरकारी आवास मिलने में लंबा वक्त लगता था, जो मिलते थे वे आकर में छोटे होते थे और तमाम शिकायतें मिलती थी। 2014 के बाद भाजपा सरकार ने पीएम आवास के तहत 1 करोड़ 13 लाख मकान बनाने की मंजूरी दी। इनमें से 50 लाख घर लोगों को सौंपे भी जा चुके हैं। पिछली सरकारों में यूपी में आवास योजना – शहरी का काम ठीक से नहीं होता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आवास योजना – शहरी में 9 लाख घर बनाकर दिए गए हैं। जबकि 14 लाख घर निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग स्थानों के लाभार्थियों से संवाद भी किया
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह, पी०ओ० डूडा प्रदीप शुक्ल के अलावा अजय श्रीवस्तव, बबलू सिंह, जगदीश गुप्ता, सानन्दन पटेल के अलावा तमाम सभासद व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया