API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आज रात 12 बजे के पहले फ़ीस जमा कर ले सकते हैं एडमिशन

दिल्ली /हेड

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी से अधिक सीटें फुल हो गई पहली कट ऑफ के बाद…..

आज रात 12 बजे के पहले फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं……

Delhi University में पहली कट ऑफ में शामिल स्‍टूडेंट्स के एडमिशन लेने के बाद 50 फीसदी से अधिक सीटें फुल हो चुकी है. शनिवार को दूसरी कट ऑफ आएगी, कुछ कॉलेजों में खास कोर्स के लिए दूसरी कटऑफ जारी न हो, तो आश्‍चर्य की बात नहीं है. वहीं ज्‍यादातर कॉलेजों में एक फीसदी तक कट ऑफ नीचे जाने की संभावना है. हालांकि पहली कट ऑफ में शामिल स्‍टूडेंट्स आज रात 11 बजकर 59 बजे तक फीस जमाकर अपना एड मिशन ले सकते हैं. इसलिए स्‍टूडेंट्स कुछ संख्‍या और बढ़ सकती है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार अनुसार यूजी के विभिन्‍न कोर्सेस के लिए 435444 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इसमें पहली कट ऑफ जारी होने के बाद विभिन्‍न कॉलेजों को 60904 आवेदन प्राप्‍त हुए. इनमें से 35805 स्‍टूडेंट्स ने फीस जमाकर एडमिशन ले लिया है. हालांकि यह फीस जमा करने का आंकड़ा शाम 7 बजे तक का है. डीयू प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आज रात 11 बजकर 59 बजे से पहले पहली कट ऑफ में शामिल स्‍टूडेंट्स फीस जमा कर सकते हैं. इसलिए यह संख्‍या कुछ और बढ़ सकती है. अगर शाम 7 बजे तक का ही आंकडा लिया जाए तो 50 फीसदी से अधिक सीटें फुल हो चुकी है, क्‍योंकि डीयू में विभिन्‍न कॉलेजों में करीब 70000 सीटें हैं. इसलिए बची हुई सीटों के लिए कट ऑफ जारी होंगी. जानकारों के अनुसार कुछ कॉलेजों में चुनिंदा कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ जारी न हो, तो आश्‍चर्य की बात नहीं है.
डीयू डीन एडमिशन प्रो.राजीव गुप्‍ता ने बताया कि दूसरी कट ऑफ शनिवार शाम तक जारी कर दी जाएगी. पहली कट ऑफ में हुए एडमिशन को देखते हुए दूसरी कट ऑफ में आधे से एक फीसदी से अधिक गिरावट की संभावना नहीं
दूसरी कट ऑफ लिस्ट : 09 अक्तूबर, 2021

तीसरी कट ऑफ लिस्ट : 16 अक्तूबर, 2021

स्पेशल कट ऑफ लिस्ट : 25 अक्तूबर, 2021

चौथी कट ऑफ लिस्ट : 30 अक्तूबर, 2021