लख़नऊ/हेड
लखीमपुर: 12 अक्टूबर को किसानों का अंतिम अरदास कार्यक्रम, 20 जिलों में भारी फोर्स तैनात..
लखीमपुर खीरी में 12 अक्टूबर को दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति के लिए होने वाले अंतिम अरदास कार्यक्रम और किसान संयुक्त किसान मोर्चा के किसान आंदोलन के मद्देनजर प्रदेश के 20 संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं.
लखीमपुर जिले में बढ़ी संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी रेंज लखनऊ व एडीजी जोन के अलावा 10 अन्य पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश में आगामी त्यौहार और किसान आंदोलनों के मद्देनजर जहां सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के किसान आंदोलन को देखते हुए प्रदेश के 13 जिलों में 20 सीनियर पुलिस अफसर भी तैनात किए गए हैं.
किसान आंदोलन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में जहां पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं.वहीं, गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम एसपी को त्योहारों और किसान आंदोलन के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. जारी किए गए निर्देश में साफ तौर पर लिखा है कि जिले के अधिकारी किसान नेताओं से संपर्क कर कहीं भी इकट्ठा ना होने दें. पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाए. अन्य प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों पर बैरियर लगाई जाए ताकि भीड़ इकट्ठा ना होने सके. किसान संगठनों के आयोजन पर नजर रखी जाए,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए.
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत