API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 12 ब्लॉकों से आये 233 जोड़ो की हुई आज शादी

महराजगंज/ब्यूरो

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि  केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार  पंकज चौधरी की अध्यक्षता व  अध्यक्ष जिला पंचायत  रविकान्त पटेल, विधायक सदर  जयमगंल कन्नौजिया,सिसवा प्रेम सागर पटेल, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की उपस्थिति में महालक्ष्मी लॉन में हुआ। मंत्री महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर वैवाहिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों के कुल 233 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी। इन जोड़ों में 194 सनातन धर्म से, 21 बौद्ध धर्मावलंबी और 21 अल्पसंख्यक समुदाय से थे।इन इन जोड़ों का विवाह पण्डित कृष्णा नन्द त्रिपाठी समेत अन्य धर्मगुरुओं द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ का नारा देते हुए बच्ची के पैदाइश से लेकर उच्च शिक्षा उसकी पढ़ाई का खर्च वहन कर रही है और उसके वयस्क होने पर ससमय विवाह हेतु सामूहिक विवाह का आयोजन कर गरीब बेटियों की शादी करा रही है। जिसमें हम सभी लोग सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय नवजीवन हेतु आशीष दे रहे हैं। हर माँ-बाप का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से हो। मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना इस सपने को सच कर रही है और गरीब माँ-बाप सहित बेटियों के लिए वरदान बन गयी है। मंत्री महोदय ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अपनी तरफ से नवदम्पत्ति को बधाई देते हुए उपस्थित जनसामान्य को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी ।
जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने शादी समारोह में उपस्थित नवदम्पतियों तथा आये हुए आगंन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य गरीब बेटियों की शादी धूम-धाम से करना है। यह सरकार की एक अहम योजना है जिसके तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन कर सामूहिक रूप से शादियां करायी जा रही हैं। इस शादी में सरकार द्वारा प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।