आग की लपट देख कर मौजूद लोगों ने थाना हरबंश मोहाल को दी सूचना
सूचना पा कर थाना हरबंश मोहाल प्रभारी सत्यदेव शर्मा व उनकी टीम मौके पर पहुँची
थाना प्रभारी हरबंश प्रभारी तथा कांस्टेबल सुधीर तथा वही क्षेत्र में रहने वाले पिंकू सैनी और आकर्षन गुप्ता अपनी जान की परवाह न करते हुए टैंक पर चढ़ कर आग बुझाने में लग गए और आग बुझाने में सफल हुए
सूचना पाते ही एडीसीपी , एसीपी कलक्टर गंज तथा 4 से 5 थाने का फोर्स मौके पर मौजूद रहा
आग पर काबू पाने में थाना हरबंश मोहाल प्रभारी सत्यदेव शर्मा , कांस्टेबल सुधीर , कांस्टेबल सुशील , तथा क्षेत्रीय लोगो की अहम भूमिका रही
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया