API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आर्यन खान की ज़मानत को लेकर सियासी घमासान पार्टियों ने की टिप्पणी

मुंबई/ब्यूरो
मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की बेल पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। जहां देश भर के लोगों की निगाहें आज कोर्ट पर लगी हुई हैं वहीं दूसरी ओर आर्यन खान की जमानत को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक रामकदम ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और आर्यन खान को जमानत मिल जाने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना की है।
प्रार्थना हैं कि आज आर्यनखान को जमानत मिल जाए’
राम कदम ने अपने Tweet में लिखा था कि ‘प्रार्थना हैं कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए। संविधान तथा कानून के तहत जमानत मिलना एक मूलभूत अधिकार है। यह किसी एक व्यक्ति विशेष के विरोध की लड़ाई नहीं बल्कि समूचे मानव जाति की ड्रग्स विरोधी जंग है। उम्मीद थी कि महाराष्ट्र सरकार कम से कम इस खतरनाक मामले में ड्रग्समाफिया के खिलाफ खड़ी होती लेकिन उसके ऊपर वसूली का खेल हावी है।’
सभी दल और मानव जाति एक नहीं हो सकते?
उन्होंने आगे लिखा है कि ‘पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी अपने आगामी चुनाव के लिए इसे भुनाने की कोशिश की है लेकिन क्या जो नशा हमारे घर के नौजवानों को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है, उसके खिलाफ सभी दल और मानव जाति एक नहीं हो सकते?

कानून के सामने सब बराबर

उन्होंने कहा कि ‘खैर बदले हुए भारत को एक संदेश तो जरूर गया कि कानून के सामने कोई अमीर गरीब नेता,अभिनेता नहीं होता, सभी समान हैं। भविष्य में आर्यन स्वयं ड्रग्स का कलंक जो उनकी बदनामी का कारण बना, वे उसी के विरोध में प्रखर लड़ाई लड़ते हुए देश के नौजवानों को इस खतरनाक नशे से दूर रखने का प्रयास कर अपने संकट को सुनहरे अवसर में बदल सकें, यही एक देशवासी के नाते शुभकामना है।’