API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

किसानों के धान खरीद की कीगई बैठक जिला क्लेट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में

महराजगंज/ब्यूरो

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में धान खरीद की बैठक क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्र प्रभारियो को निर्देशित किया कि धान की खरीद में अनियमितता पाई जाती है तो केन्द्र प्रभारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। केन्द्र प्रभारी इमानदारी व निष्ठावान होकर सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कार्य करें, जिससे छोटे छोटे किसानो से भी धान की खरीद की जा सके। केन्द्र पर काटा, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक झरने, बोरे, लैपटॉप, कम्प्यूटर, किसानों की धान तौल में बिलम्ब होने पर रूकने की सुविधा, पानी सहित आवश्यक सुविधाओ को सुनिश्चत कर लें। काटा व नमी मापक यंत्र की मापने हेतु प्रशिक्षित हो ले जिससे नमी मापने में भिन्नता न हो । निरीक्षण में केन्द्र प्रभारी नही मिलते है अन्य कर्मचारी मिलते है जिनके द्वारा कोई समुचित उत्तर नही दिये जाते है और न उन्हें जानकारी रहती है जो समस्या पैदा करती है।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों द्वारा रजिस्टेशन कम कराया गया है इसमें सभी एसडीएम व तहसीलदार एंव नायब तहसीलदार किसानों को रजिस्टेशन प्रक्रिया को समझाये। रजिस्टेशन की प्रक्रिया इस बार थोड़ा जटिल है लेखपाल के सहारे न रहे, रजिस्टेशन की सत्यापन मौके का मुआयना कर ही किया जाय जिससे सत्यापन में कोई गडबडी न हो। महराजगंज धान पैदावार में अग्रणी जिला है यहा धान की खरीद टारगेट से ज्यादा होना चाहिए। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी नही मिलने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने विशेष जोर दिया कि धान क्रय में सुचिता बनी रहे, यह सुनिश्चित करना केन्द्र प्रभारियों की जिम्मेदारी है। सभी क्रय केन्द्र के वोर्ड पर वर्किगं मोबाइल नम्बर हो जिससे बात में सुलभता हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व/ जिला खरीद अधिकारी डा0पंकज वर्मा,जिला खाद्य एंव विपणन अधिकारी अखिलेश सिंह, सहायक निबन्धक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता सर्वेश सिंह, सभी एस डी एम, तहसीलदार व सहायक विपणन अधिकारी प्रदीप तिवारी व सभी केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।