महराजगंज/ब्यूरो
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा 0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 की सुचिता पूर्ण परीक्षा कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तथा विद्यालय केन्द्र ब्यवस्थापको के साथ कलेक्टेट सभागार में बैठक की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा को पारदर्शिता व सुचिता पूर्ण तथा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट तथा विद्यालय केन्द्र ब्यवस्थापको को निर्देशित किया कि अपने डियूटी व कर्तब्यो के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करें जिससे आसानी से पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सफल पूर्वक सम्पादित कराया जा सके। कोई भी परीक्षा हो शान्ति व सुचिता पूर्ण कराये जाने से ही सफलता मिलती है ऐसा कोई कार्य या लापरवाही हो जिससे परेशान होना पडे़। स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र ब्यवस्थापक की पूर्ण जिम्मेदारी है कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ कराये । पुलिस फोर्स भी केन्द्र के साथ रनिगं पर रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा मोबाइल, घडी या कोई भी इलेट्रानिक यंत्र परीक्षा कछ में ले जाने की अनुमति नहीं होगी इसके साथ कक्ष निरीक्षक द्वारा भी मोबाइल व घड़ी के साथ कक्ष निरीक्षण नही करेगें । परीक्षा कक्ष में बडी दिवाल घड़ी लगाई जाए, जो सभी परीक्षार्थी को दिखाई देना चाहिए। यह जिले के लिए बहुत बड़ी परीक्षा है जिसे सफलता पूर्वक सम्पादित कराना सबकी जिम्मेदारी है। किसी परीक्षार्थी द्वारा एनरसिट की कापी ले जाये उसके प्रति धारा 1860 अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। विद्यालय में साफ सफाई हेतु नगर पालिका व नगर पंचायतो के माध्यम से सफाई ब्यवस्था को सुदृण करा लिया जाय। स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा पूर्व परीक्षा कक्षो का निरीक्षण कर सुनिश्चित हो ले कि लाइट,सीसीटीबी कैमरे कार्य कर रहे है कि नही। परीक्षार्थीयों की सामग्री के लिए क्लार्क रूम बनाये, और बैग नम्बर दिये जाय जिससे अपने नम्बर से सामन को प्राप्त कर लें।
उन्होंने कहा कि ओएमआर उत्तर पत्रकों की खोलने तथा पैकिंग की बीडियो ग्राफी करायी जायेगी जो बीडियो ग्राफी के साथ सी सी टी बीकैमरे में स्पष्ट होना आवश्यक होगा ।
अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व डा0पंकज वर्मा द्वारा आयोग से जारी नियमों को पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। जिससे परीक्षा सम्बन्धी प्रक्रिया को उल्लेख किया गया है।
बैठक में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के साथ बनाधिकारी पुष्प कुमार के,एसडीएम सदर साई तेजा सिलम, नौतनवा रामसजीवन मौर्य, फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता, निचलौल प्रमोद कुमार , पी डी राजकरन पाल, डी आई ओ एस अशोक कुमार सिंह, सहित स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र ब्यवस्थापक उपस्थित रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार