दिल्ली/हेड
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बखूबी जानते हैं शूट रैप अप की घोषणा कैसे की जाती है। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु की ऊटी में समाप्त की।अभिनेता ने ऊटी की शूटिंग के दौरान की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और शूट रैप की जानकारी दी। अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडीज और सत्यदेव के साथ एक बेदह खूबसूरत फोटो शेयर की।
अक्षय कुमार ने खूबसूरत फोटो शेयर लिखी ये लाजवाब पोस्ट
अक्षय कुमार ने जो फोटो शेयर की उससे आप नजर नहीं हटा पाएंगे, लेकिन इस फोटो के साथ अक्षय कुमार ने जो नोट लिखा है वो भी लाजवाब है। इस फोटो में तीनों के साथ प्रकृति का सुंदर नजारा दिख रहा है। अक्षय कुमार ने लिखा
” तस्वीर में – या जीवन में – हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की वह सुंदर लकीर होती है। राम सेतु के ऊटी शेड्यूल को रैप किया। आशा है कि दिव्य प्रकाश हमेशा जी जीवन की राह के उतार-चढ़ाव में सही मार्गदर्शन करेगी।”
सत्यमेव ने लिखी ये पोस्ट
सत्यदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर-परफेक्ट क्लिक को भी पोस्ट किया और लिखा, “स्वर्ग हमारे पैरों के नीचे और साथ ही हमारे सिर के ऊपर है। महान कृति राम सेतु का हिस्सा बनकर खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा ऊटी शेड्यूल खत्म कर दिया। सुपरस्टार अक्षय कुमार सर और जैकलीन फर्नांडीज के साथ काम करना खुशी की बात है।
More Stories
16,17, जनवरी को बीजेपी कार्यकारिणी की होगी बैठक दिल्ली में मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
फैन को लंबे इंतजार के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ जोड़ी लगाने के कयास में लगे फैन…
अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा के साथ बनी फ़िल्म 2022 में आएगा