API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

किसी भी अधिकारी के लिए पिछले डेढ़ साल उसके सर्विस के सबसे कठिन समय होंगे ….डॉ उज्ज्वल कुमार

महाराजगंज

“किसी भी अधिकारी के लिए पिछले डेढ़ साल उसके सर्विस के सबसे कठिन समय होंगे”…..डॉ उज्ज्वल कुमार

एक जिलाधिकारी के रूप में मेरे लिए भी पिछला समय काफी कठिन रहा, लेकिन आप सभी के सहयोग और समर्थन से सफलतापूर्वक ये समय निकल गया। महाराजगंज जनपद ने मुझे एक अधिकारी के रूप में भरपूर प्यार और समर्थन दिया। इसके लिए मैं आप लोगों के साथ-साथ यहाँ की जनता का भी कृतज्ञ हूँ। ये बातें जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने अपने विदाई समारोह में कहीं।
इससे पूर्व जिलाधिकारी के साथ अपने संस्मरणों को याद करते हुए जनपद के विभिन्न अधिकारियों ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अधिकारी जब जनपद में आता है, तो उसके पीछे की पट्टिका पर उसके आने की तिथि अंकित कर दी जाती है और जाने की तिथि का कॉलम खाली रहता है। अधिकारी को मालूम होता है कि उस कॉलम को भी एक दिन भरा जाना है। लेकिन यहाँ मौजूद लोगों का प्यार और सम्मान ये दर्शा रहा है कि आपका कार्यकाल कितना सफल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि आपके साथ काम करके हमे नेतृत्व करने की कला को सीखने का अवसर मिला। आप सदैव अपने मातहतों के पीछे पूरी ताकत से खड़े रहे जिससे उनको कार्य करने का हौसला मिलता रहा।
इसी प्रकार अपर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, डी.एफ.ओ. पुष्प कुमार के., मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मो. जशीम, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।