महराजगंज/ब्यूरो
राज्यपाल के जनपद आगमन के अंतर्गत आज पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों पर लगने वाले विभिन्न विभागों के स्टालों, गोद लिए गए बच्चों, जिला अस्पताल, जेल आदि की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अस्पताल और जेल में साफ-सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। ओ.डी.ओ.पी. के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्टॉल पर सिर्फ उत्पादों का ही प्रदर्शन न हो बल्कि उनको बनाने वाले कारीगर भी मौजूद रहें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी पूरी तैयारी रखें, ताकि मा. राज्यपाल महोदया का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, पी.डी राजकरन पाल, ए.सी.एम.ओ. राजेन्द्र प्रसाद, डी.एस.टी.ओ. अजय कुमार यादव समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार