दिल्ली/हेड
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को इस महीने की शुरुआत में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर क्रूज शिप की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप है। हालांकि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली थी, लेकिन फिर भी तीन हफ्तों से वो सलाखों के पीछे हैं। उनके पिता शाहरुख खान ने बेटे की जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां बुधवार शाम सुनवाई होगी। वहीं दूसरी ओर उनके करीबी आर्यन की जमानत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही उनकी ओर से एक खास मंत्र का उपचारण भी किया जा रहा।
यूएस और यूके के दोस्त
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आर्यन का फ्रेंड सर्कल यूएस और यूके का है, क्योंकि दोनों जगहों पर उन्होंने पढ़ाई की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया से ही वो फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं। इस वजह से वहां पर उनके दोस्त काफी परेशान हैं। साथ ही वो प्रार्थना कर रहे कि आर्यन जल्द से जल्द जेल से बाहर आएं और सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर दे
इस मंत्र का जाप
सूत्रों ने कहा कि उनके यूके और यूएस के दोस्त एक खास मंत्र का जाप कर रहे हैं, वो पवित्र मंत्र निरेंन बुद्धिज्म “नम म्योहो रेंगे क्यू ,नम म्योहो रेंगे क्यू।” दुनियाभर के लोग शांति, मनोकामना आदि के लिए एक विशेष मंत्र का जाप ग्रुप में करते हैं। उनके कुछ दोस्तों द्वारा साप्ताहिक आधार पर “नम म्योहो रेंगे क्यू “मन्त्र का जाप किए जाने की खबर है। इसके अलावा उसके सभी दोस्त गौरी के संपर्क में हैं, ताकि केस से जुडे़ अपडेट मिल सकें।
एनसीबी पर उठ रहे सवाल
वहीं दूसरी ओर इस मामले ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्ष का आरोप है कि शाहरुख खान के धर्म की वजह से केंद्र सरकार उनको निशाना बना रही है। इसके अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अलग से एनसीबी जोनल हेड समीन वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में उन्होंने दावा किया कि समीर के पिता मुस्लिम हैं, साथ ही उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी ली। हालांकि इस पर समीर के परिवार ने सफाई दी है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार