लखनऊ/ब्यूरो
त्रिपुरा की अलोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त करे मो जियाउद्दीन अंसारी
अम्बेडकरनगर, विगत दिनों त्रिपुरा में मस्जिद और मदरसों में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आगजनी और हमला किया गया जिसमें कई लोग घायल हो गये उक्त बातें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
उन्होंने कहा त्रिपुरा की अलोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त करे। आज हम अम्बेडकरनगर के सभी कांग्रेसजन जिला मुख्यालय के अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर को सौपा।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने कहा त्रिपुरा में मस्जिदों और मदरसों में हुई आगजनी की घटना दुखद और निंदनीय है, त्रिपुरा की सरकार और प्रशासन का रवैया सिथिल है सरकार और प्रशासन यदि सचेत होती ऐसी घटना न होती।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष /प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू “, गूलाम रसूल “छोटू”, सचिव मो इमरान गांधी ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है इसमें सभी धर्म के लोगों का सम्मान होना चाहिए और सभी धर्म के लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने वालो में पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल, मीडिया प्रभारी डॉ विजय शंकर तिवारी, पी सी सी सदस्य डॉ गयादीन सिंह भारती, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”, सोशल मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, सुखीलाल वर्मा, सै ऐतबार हुसैन अक्कन, रामजन्म दूबे, सुरेंद्र यादव, अख्तर अली, अमित कुमार यादव “संजय”, रामनरेश पाल, मनजीत राजभर, मो अकबर, नियाज अंसारी, जुल्फिकार अहमद, आजम अली, मो सद्दाम, मो इस्माइल, अकील अहमद, अशोक सत्यार्थी, निशा, मो अकरम, आदित्य नारायण तिवारी”बंटी”, मास्टर मुन्नीलाल, उदयभान मिश्र “राजबहादुर”, दीनानाथ यादव, राजितराम वर्मा, कुलदीप शर्मा, शाहिद, निसार, आकिब, शादाब, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार