महराजगंज/ब्यूरो
आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम के आगमन के संदर्भ में महालक्ष्मी लॉन का निरीक्षण किया गया।
लॉन में राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया जाएगा व नवजात बच्चों का अन्नप्रासन कार्यक्रम आयोजित होना है।
विगत है कि अंतरिम कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सर्वप्रथम जिला जेल का निरीक्षण करेंगी, जहाँ उनके द्वारा बच्चों के लिए ट्रेनिंग हेतु कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया जाएगा और महिला बैरक का निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करेंगी।
राज्यपाल द्वारा टी.बी. संक्रमित उन बच्चों से मुलाकात की जाएगी जिन्हें विभिन्न डॉक्टरों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया है। इसके अलावा राजपाल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगी। दोपहर के भोजन के बाद वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें किट व स्मार्टफोन वितरित करेंगी और अंत मे राज्यपाल द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों से कलेक्ट्रेट में ही मुलाकात किया जाना संभावित है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार