महराजगंज/ब्यूरो
20 नवम्बर 2021
आज बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्राथमिक शिक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के डीबीटी हेतु जरूरी आधार विवरण के कम फीडिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए को अगले एक हफ्ते में प्रत्येक विद्यालय द्वारा आधार की फीडिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक हफ्ते बाद जिन विद्यालयों में फीडिंग 50% से कम होगी, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों में नियमित प्रार्थना सभा आयोजित करने और बच्चों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु भी निर्देशित किया। स्कूलों में नियमित सफाई न होने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा डी.पी.आर.ओ. को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो सफाईकर्मी विद्यालयों पर नही जाते हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने बच्चों के स्वेटर व ड्रेस, पाठ्य-पुस्तक और शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों का संबंधित विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ए.बी.एस.ए. को अल्पसंख्यक दर्जा का दावा करने वाले विद्यालयों के प्रमाण-पत्र को जांचने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने एलिम्को के अंतर्गत उपकरण वितरण के संदर्भ में निर्देश दिया कि इनका वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही कराया जाए। जल जीवन मिशन के तहत लगे सबमर्सिबल पम्पों के संदर्भ में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी न कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इसकी लिखित शिकायत कारण सहित दें और शिकायतों के निवारण तक कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने का पत्र यू.पी.पी.सी.एल. को भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में बी.एस.ए. ओ.पी. यादव, समिति के अन्य सदस्य, सभी ए.बी.एस.ए., सभी ए.आर.पी. व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सुनिये शिक्षा विभाग के अधिकारी के बड़े बोल क्या कह दिया नवागत जिला अधिकारी को
मुख्यमंत्री ने कोरोना गाइड लाइन पूरा करने का दिया सख़्त निर्देश
कल से खुलेंगे विद्यालय ऑनलाइन और ऑफ लाइन